लाठी गांव के मुख्य बाजार में लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़े नाले व पुल के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। जबकि जिम्मेदारों की निद्रा नहीं टूट रही है। शुक्रवार को सुबह भी एक ट्रक का टायर नाले में धंस गया और ट्रक पलट गया। जिससे खलासी घायल हो गया। पत्थरों से भरा एक ट्रक गांव के राजकीय अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के पुलिए को पार कर रहा था। इस दौरान पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक के अगले टायर धंस गए। जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक का खलासी जोधपुर के कुई निवासी राकेश (18) पुत्र सूरजमल दर्जी घायल हो गया।