18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Video: करंट लगने से झुलसा युवक, जोधपुर रैफर

पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास रेलवे की विद्युत लाइन से करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।

Google source verification

पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास रेलवे की विद्युत लाइन से करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। साथ ही पोल से नीचे गिरने से वह घायल भी हो गया। जिसे जोधपुर रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार रामदेवरा निवासी ओमाराम (30) पुत्र मेहताराम बुधवार को सुबह गोमट गांव के पास रेलवे विद्युत लाइन के पोल पर चढ़ गया। जिससे उसे करंट लगा और गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मनोज पालीवाल व पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल मौके पर पहुंचे और घायल को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।