सरहदी जिले के नाचना क्षेत्र में बाहला रोड पर मिले बम को भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने सोमवार को नष्ट कर दिया। तेज धमाके की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। बम निस्तारण के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। करीब एक महीने पहले बाहला रोड पर झाडिय़ों में यह बम चरवाहों को दिखा था, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सेना को अवगत कराया, जिसके बाद बैटल एक्स डिवीजन की बम निरोधक टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच की। बम को सुरक्षा मानकों के अनुसार एक निर्जन स्थान पर ले जाया गया और रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी।