जैसलमेर. सरहद से सटे जैसलमेर जिले में मेघों की मेहरबानी का दौर गुरुवार को भी बना रहा। स्वर्णनगरी में शाम को जहां जमकर बादल बरसे, वहीं मोहनगढ़ में दिन भर की गर्मी व उमस से बेहाल जिले के बाशिंदों को गुरुवार शाम को हुई बारिश ने खुश कर दिया। शाम करीब सवा पांच बजे को आसमान बादलों से घिर गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्ग, चौराहे और गली-मोहल्ले पानी से तरबतर हो गए। उधर, जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में अभी बूंदाबांदी के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। स्वर्णनगरी में सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही।