3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: नवजात का शव मुंह में लेकर घूमता दिखा श्वान, फैली सनसनी

जैसलमेर शहर के गीता आश्रम चौराहा क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय सनसनी के साथ दहशत फैल गई जब एक श्वान अपने मुंह में नवजात शिशु का शव लेकर घूमता नजर आया।

Google source verification

जैसलमेर शहर के गीता आश्रम चौराहा क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय सनसनी के साथ दहशत फैल गई जब एक श्वान अपने मुंह में नवजात शिशु का शव लेकर घूमता नजर आया। यह नजारा देखकर हर कोई चौंक गया। लोगों ने साहस दिखा कर श्वान के मुंह से नवजात के शव को मुक्त करवाया और पुलिस को इस बारे में सूचित किया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि जिला अस्पताल में एक मृत बच्चा जन्मा था। जिसके बाद उसके परिजनों ने शव को दफना दिया। संभवत: ज्यादा गहरा दफन नहीं किए जाने पर श्वान की नजर उस पर पड़ गई और वह उसे वहां से निकाल लाया। पुलिस ने शिशु की माता व परिवार का पता लगा लिया और संबंधित चिकित्सक से भी इस तथ्य की पुष्टि कर ली गई है।