9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जैसलमेर

Watch Video: सोनार के सुनहरे दिन लौटाने की कवायद…चुग्गाघर हटाने की कवायद शुरू

जैसलमेर के करीब 870 साल पुराने और अनूठे स्थापत्य व हजारों की तादाद में लोगों के स्थाई निवास की वजह से अद्भुत माने जाने वाले सोनार दुर्ग के पुराने वैभव को लौटाने की कवायद चल रही है।

Google source verification

जैसलमेर के करीब 870 साल पुराने और अनूठे स्थापत्य व हजारों की तादाद में लोगों के स्थाई निवास की वजह से अद्भुत माने जाने वाले सोनार दुर्ग के पुराने वैभव को लौटाने की कवायद चल रही है। इसके तहत दुर्ग के मुख्य द्वार के बाएं भाग में दशकों पहले बनाए गए चुग्गाघर को हटाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि चुग्गाघर को हटाने से किले की अखे प्रोल के दोनों तरफ बुर्जनुमा प्राचीन निर्माण पहले की भांति उभर कर सामने आ सकेगा। चुग्गाघर की रैलिंग को खोल दिया गया है और आने वाले दिनों में उसे समतल किया जाएगा, ताकि यह पूरा स्थान खुला-खुला हो और प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में दुर्ग को निहारने के लिए आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को किले का मौलिक स्वरूप नजर आए और सुविधा भी हो। जानकारी के अनुसार चुग्गाघर की यह चौकी हटाए जाने के बाद करीब 65 गुणा 22 वर्गफीट का एरिया अतिरिक्त रूप से मिल जाएगा। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के दौर में किले के प्रवेश द्वार के बाहर किसी तरह का अवरोध नहीं होने से सुंदरता सहज रूप से हर किसी को मोहित करती थी। इस तरह के फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर खूब पसंद किए जाते हैं।