लाठी. लाठी कस्बे में स्थित श्रीभादरिया लाठी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को जैसलमेर की तरफ जा रही मालगाड़ी का इंजिन खराब हो जाने से जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस करीब 45 मिनट तक रेलवे स्टेशन ही खड़ी रही।इस दौरान भीषण गर्मी में यात्री काफी परेशान हुए।वहीं रेलवे विभाग की ओर मालगाड़ी के इंजिन की जगह साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजिन लगाकर मालगाड़ी को ट्रैक से हटाया।इसके बाद जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन लाठी स्टेशन से रवाना हुई। जिस पर ट्रेन में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली।