21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: 72 घंटे से रामदेवरा में लगातार हो रही बरसात

रामदेवरा में पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते रुणीचा कुआ रोड के समीप बरसाती नदी की टूटी यानी आड रेत की दीवार से बरसाती पानी नदी के रूप में बहने से क्षेत्र के रहवासी दर्जनों मकान शनिवार को बरसाती पानी से घिर गए है।

Google source verification

रामदेवरा में पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते रुणीचा कुआ रोड के समीप बरसाती नदी की टूटी यानी आड रेत की दीवार से बरसाती पानी नदी के रूप में बहने से क्षेत्र के रहवासी दर्जनों मकान शनिवार को बरसाती पानी से घिर गए है। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन की टीम ने समय रहते बरसाती नदी की आड को सही किया। टूटी आड से दो बस्तियों के कई रहवासी मकान के लिए खतरे बना हुआ था। जानकारी के अनुसार एका घाटी पर हुई मूसलाधार बारिश से शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे शुरू हुई बरसाती नदी तेज प्रेशर के साथ बहने लगी। शुक्रवार शाम को ही रेलवे अंडर पास पुलिया नंबर 166 के पास बरसाती नदी की टूटी हुई आड से बरसाती पानी पूरे वेग के साथ बहता हुआ रेलवे के अंडर ब्रिज 85 से होता हुआ रुणीचा कुआ सडक़ मार्ग से बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि सडक़ का डामर और कंक्रीट ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। पूरी रात तेज प्रेशर से बहे पानी ने शनिवार को भी अपना रौद्र रूप जारी रखा। बरसाती पानी से रुणिचा कुआ बस्ती के मकान तो पानी से घिरे ही राजीव गांधी कुष्ठ कॉलोनी की सडक़े और मकान भी इसी बरसाती नदी के पानी से घिर गए। ग्रामीणों ने बरसाती नदी की टूटी आड की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। स्थानीय प्रशासन ने मौका स्थल का निरक्षण दो जेसीबी मशीन लगाकर टूटी आड को सही किया ।