रामदेवरा. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राजमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को रामदेवरा पहुंच कर लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राजमंत्री कैलाश चौधरी के मंगलवार को रामदेवरा पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाबा रामदेव समाधि पर विधिवत पूजा अर्चना करके बाबा रामदेव से देश प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की। उन्होंने डाली बाई की समाधि के भी दर्शन किए।