जैसलमेर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत जोड़ों यात्रा के तहत शुरू की गई प्रभात फेरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर सराहा जा रहा है। जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के अनुसार इस नवाचार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कई मंचों पर सराहना मिल रही है। तंवर ने बताया कि दिनों दिन जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रभात फेरी को अधिक विस्तृत रूप दे रहे हैं। हर रविवार को शहर के अलग अलग पार्कों की सफाई एवं श्रमदान प्रत्येक गुरुवार को जनहित में कोई सकारात्मक कार्य हाथ में लेंगे और जैसलमेर शहर में एक सामाजिक सरोकार, सद्भावना, समानता का संदेश दे रहे हैं और आगामी दिनों में जिला कांग्रेस कमेटी प्रभात फेरी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित करेगी।