3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, जैसलमेर के बशिंदों में चिंता का माहौल

आतंकी हमले की गोलियों ने उस सौंदर्य को भय में बदल दिया, और साथ ही जैसलमेर में भी चिंता की लहर दौड़ गई।

Google source verification

पहलगाम की बैसरन घाटी—जहां हरियाली मुस्कान बन बहती है, जहां बादल पहाड़ों से बातें करते हैं, और जहां जीवन ठहरकर सांस लेता है—उसी घाटी में जैसलमेर के 28 सैलानियों ने सोमवार को सुकून के कुछ पल संजोए थे, लेकिन मंगलवार को वही वादी अचानक चीख उठी। आतंकी हमले की गोलियों ने उस सौंदर्य को भय में बदल दिया, और साथ ही जैसलमेर में भी चिंता की लहर दौड़ गई। विपुल भाटिया और उनके छह मित्रों के परिवारजन, जिनमें महिलाएं व बच्चे शामिल हैं, कुल मिलाकर 28 सदस्यीय दल, इन दिनों पहलगाम में ही है। सोमवार को वे उसी बैसरन घाटी में चार से पांच घंटे गुजारकर लौटे थे, जिसे पर्यटक मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं। अगले दिन ढाई बजे जब हमला हुआ, तब उनका दल घटनास्थल से सिर्फ चार किलोमीटर दूर था। हमले की खबर जब आई, तब घाटी की नर्म धूप और ठंडी हवाएं जैसे सहमकर ठिठक गईं। दल तुरंत होटल लौटा और तब से वहीं बंद है। स्थानीय प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी पर्यटक होटल में ही रहें।