रामदेवरा. नाचना क्षेत्र के अजासर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राम पंचायत भवन का ताला तोड़ कर करीब दो दर्जन सौर ऊर्जा की बैटरीया चोरी कर ले गए। अजासर सरपंच दारा नाचना पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने मौका मुआवना किया।
जानकारी के अनुसार अजासर ग्राम पंचायत भवन के सोमवार देर रात में अज्ञात चोरों के दारा ताला तोड़ कर सौर ऊर्जा बैट्रीया चोरी करके ले जाने का मामला सामने आते ही अजासर सरपंच ने मामले की सूचना नाचना पुलिस को दी। अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के मुख्य गेट का ताला पहले काटा। उसके बाद सौर ऊर्जा की करीब दो दर्जन बैट्रीया चोरी करके ले गए।नाचना पुलिस मामले की जांच कर रही है।