3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: रामदेवरा में मंदिर को बम से उड़ाने के पत्र मिलने के 24 घंटे के भीतर पदयात्रियों को दिखा बम

जैसलमेर जिले के रामदेवरा क्षेत्र में बुधवार को सुबह मार्ग से गुजर रहे पदयात्रियों को बम दिखाई देने की सूचना से हड़कंप मच गया।

Google source verification

जैसलमेर जिले के रामदेवरा क्षेत्र में बुधवार को सुबह मार्ग से गुजर रहे पदयात्रियों को बम दिखाई देने की सूचना से हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि मंगलवार रात पोकरण रेलवे स्टेशन पर रामदेवरा गांव के बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश के दावे को लेकर मिले पत्र के 24 घंटे में ही गुजर रहे पदयात्रियों को बम दिखाई देने से एकबारगी सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। उधर, सैन्य सूत्रों के अनुसार यह बम पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की सीमा के भीतर है, जहां गत तीन दिनों से युद्धाभ्यास व फायरिंग चल रही है। गौरतलब है कि फील्ड फायरिंग रेंज के चारों तरफ तारबंदी नहीं की हुई है। चाचा गांव से रामदेवरा आने के लिए कम दूरी होने के कारण लोग पैदल चाचा से सीधे रामदेवरा आने के लिए रेंज के अंदर से गुजरते है। गत एक माह से रामदेवरा मेला चल रहा है। इस दौरान जैसलमेर की तरफ से पदयात्री रामदेवरा आ रहे है।