2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर

पासपोर्ट बनवाना है तो सिरोही नहीं जोधपुर जाओ, नहीं तो पड़ेगा चक्कर

- सिरोही में दो माह पूर्व खुले पासपोर्ट कार्यालय की हकीकत, नहीं एप्लाई हो रहे पासपोर्ट, लोगों को विभागीय कार्मिक कटवा रहे चक्कर

Google source verification


खुशालसिंह भाटी
जालोर. विदेश यात्रा करना हर शख्स का सपना होता है और इसके लिए पासपोर्ट बनवाना जरुरी है। करीब दो माह पूर्व सिरोही में पासपोर्ट कार्यालय खुला तो मुख्य रूप से जालोर-सिरोही के लोगों को यह सपना अपनी जद दिखाई देने लगा, लेकिन चुनावों से पूर्व ही 24 फरवरी को सिरोही में शुरू हुई यह प्रक्रिया अब कागजी साबित हो रही है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो यहां पासपोर्ट कार्यालय में लगे कार्मिक और स्टाफ तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देकर यहां पहुंचने वाले लोगों को टरका रहे हैं। इन हालातों में लोगों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं।


यूं समझें गड़बड़झाले को
आमतौर पर ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लाय करने के बाद संबंधित व्यक्ति को पासपोर्ट के लिए तारीख लेनी होती है। वहीं पासपोर्ट कार्यालय भी चुनना होता है। संबंधित व्यक्ति देश के किसी भी पासपोर्ट कार्यालय के लिए एप्लाय कर सकता है। जालोर-सिरोही जिले की बात करें तो दूरी कम होने से अक्सर लोग सिरोही ही एप्लाय करते हैं। लेकिन सिरोही पासपोर्ट कार्यालय पहुंचने के बाद उन्हें इस हकीकत से रूबरू होना पड़ता है कि यहां पासपोर्ट प्रक्रिया केवल कागजी है और इसके लिए अलग तारीख या अलग स्थान का चयन करना होगा।
पासपोर्ट सेवा केंद्र की ये है हकीकत
जालोर सिरोही के लोगों के लिए 24 फरवरी से पूर्व पाली और जोधपुर पासपोर्ट एप्लाय के लिए एक विकल्प था। लेकिन अक्सर लोग जोधपुर को ही पहला विकल्प चुनने थे। सिरोही कार्यालय की बात करें तो यहां पासपोर्ट कार्यालय की बजाय पासपोर्ट कलेक्शन सेंटर की तरह कार्य किया जा रहा है। पाली के एक कार्मिक को ही सिरोही से एप्लाय डाटा को कलेक्शन का अतिरिक्त प्रभार भी दे रखा है। यह कार्मिक सप्ताह में केवल एक ही दिन सिरोही पासपोर्ट कार्यालय पहुंचता है।


केवल वाहवाही लूटने की कवायद
जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में फरवरी माह में यह सौगात मिली, लेकिन उसके बाद मामला खटाई में पड़ गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार पासपोर्ट एप्लाय के लिए केवल एक स्टाफ ही लगा हुआ है। जिससे प्रक्रिया ठप पड़ी है।


पहले कहा उदयपुर सिस्टम, फिर कहा ऊपर से दूसरा प्रिंटर लाया
बुधवार सवेरे सिरोही पासपोर्ट कार्यालय एप्लाय के लिए कई आवेदक पहुंचे। लेेकिन उन्हें हताशा मिली। विभागीय कार्मिकों ने इस मामले में पहले कहा कि प्रिंटर खराब है और उदयपुर से रिपेयर आने वाला है, इसलिए पासपोर्ट सेवा आज संभव नहीं है। दोपहर बाद कार्मिक ने लोगों को यह कहकर संतुष्ट करने का प्रयास किया कि प्रिंटर खराब था। ऐसे में कार्यालय से ही दूसरे स्थान से लगा प्रिंटर खोलकर यहां लगाया गया।


इन हालातों में कब तक चलेगा कार्यालय
सिरोही में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का अहम निर्णय लिया गया और 24 फरवरी को वाहवाही भी लूटी गई। लेकिन अभी दो ही महीने बाद ये हालात बने हैं और यह सेवा चरमरा चुकी है। स्वयं स्टाफ ने ही बताया कि अभी यहां सेवा व्यवस्थित रूप से संचालित नहीं है। बेहतर रहेगा कि जोधपुर या पाली से एप्लाय किया जाए।


ये बने हालात
सवेरे 10 बजे ही पासपोर्ट कार्यालय में आवेदकों की भीड़ लगी हुई थी। यहां पहुंचने वाले सिरोही जिले के लोगों के अलावा जालोर जिले से भी लोग पहुंचे थे।


दिक्कत हुई
पासपोर्ट एप्लाय के लिए आया था। जानकारी मिली है कि यहां तकनीकी गड़बड़ी है। यदि आज प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो फिर से नई डेट लेनी होगी। समय की बरबादी भी होगी।
– विक्रम, जालोर
सिरोही में सेवा की जानकारी मिलने पर सिरोही सेवा केंद्र के लिए एप्लाय किया, लेकिन यहां पर तकनीकी गड़बड़ी बताई जा रही है।
– कुणाल, जालोर
वैकल्पिक व्यवस्था की
सिस्टम में गड़बड़ चल रही थी। प्रिंटर खराब था। रिपेयर के लिए उदयपुर गया था। कार्यालय से दूसरा प्रिंटर लगाकर दोपहर बाद काम शुरू किया गया था।
– रामनिवास बिशु, असिस्टेंड पासपोर्ट, सिरोही