CG News: जांजगीर में एसीबी की टीम ने दबिश देकर पटवारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जमीन बटांकन के नाम पर पटवारी ने ग्रामीण से रिश्वत मांगी थी। आरोपी पटवारी का नाम बालमुकुंद राठौर है। ग्राम धाराशिव पुटपुरा में पदस्थ है। बता दे पहले भी पटवारी एक ससपेंड हो चूका है।