20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांजगीर चंपा

MLA बोले- सड़क नहीं बनी तो अपने मद से दूंगा पैसा! चक्काजाम करने पर 12 जनप्रतिनिधियों पर FIR दर्ज, देखें Video

Janjgir Champa News: विधायक ब्यास कश्यप ने चुनौती देते हुए कहा कि “सरकार फेल हुई तो 3 करोड़ विधायक निधि से मैं बनवाऊंगा ये सड़क।

Google source verification

CG News: जांजगीर-चांपा जिले में जर्वे-पीथमपुर मार्ग की खस्ता हालत के विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-49 पर चक्काजाम कर दिया। जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर स्थित जर्वे के निवासियों ने पहले कलेक्ट्रेट रोड पर प्रदर्शन किया और फिर खोखसा ओवरब्रिज पर धरना दिया। बता दें कि क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप भी प्रदर्शनकारियों के साथ धरने पर बैठे। एक साल पहले भी ग्रामीणों ने इसी मुद्दे पर प्रदर्शन किया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जांजगीर पुलिस ने कांग्रेस विधायक ब्यास नारायण कश्यप, ग्राम जर्वे (च) की सरपंच, उनके पति और अन्य 9 जनप्रतिनिधि के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। साथ ही बताया गया कि चक्का जाम करने वाले लोगों ने स्कूली बच्चों को इस प्रयोजन में शामिल किया, जो भारतीय न्याय संहिता व बालको की देखरेख संरक्षण अधिनियम के नियमों का भी उलंघन है।

इस दौरान विधायक ब्यास कश्यप ने चुनौती देते हुए कहा कि “सरकार फेल हुई तो 3 करोड़ विधायक निधि से मैं बनवाऊंगा ये सड़क।” मौके पर बड़ा बयान देते हुए विधायक ने कहा सरकार अगर तय समय पर सड़क निर्माण नहीं कराती है तो मैं वर्ष 2026-27 की पूरी विधायक निधि यानी 3 करोड़ रुपए इसी सड़क पर खर्च करूंगा।”फिलहाल आंदोलन खत्म हो गया है, लेकिन ग्रामीणों की निगाहें अब प्रशासन के हर कदम पर टिकी हैं.