No video available
PM Modi In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा के सक्ति के जेठा मैदान में विजय शंखनाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने INDI गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। मोदी बोले कि “INDI गठबंधन को दिया आपका वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा-एनडीए को दिया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा। इसलिए हर बूथ पर कमल खिलाना है…”