CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। करीब 1 घंटे से आवागमन बंद है। बता दें कि अधिकारियों के लगातार टाल-मटोल और अनदेखी से नाराज होकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है।
दरअसल, जिले के पीथमपुर और जर्वे रोड की बदहाल हालत को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश आज फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर पीथमपुर ओवर ब्रिज के पास चक्का जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि 6 माह पहले भी उन्होंने जर्वे में चक्का जाम कर आंदोलन किया था। उस समय PWD अधिकारियों ने गर्मी में सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई।