29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

बलात्कार के आरोपी का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

- छान मारा जंगल, कोई अपडेट नहीं

Google source verification

झालावाड़.महिला थाने से रविवार को फरार बलात्कार के आरोपी अमरलाल भील का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा।
हालांकि पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के जवानों को भी सर्च अभियान में शामिल कर मंगलनाथ की डूंगरी, रेलवे स्टेशन से ऊपर चायपानी के चतूबरे सहित आसपास के जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शाम तक भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमन ने बताया कि आरोपी शातिर प्रवृति का व्यक्ति है उसका पहले भी क्राइम का रिकॉर्ड रहा पांच-छह मुकदमें दर्ज है। आरोपी के खिलाफ एक ३७६ का मामला भी पूर्व में दर्ज है। वो कृषि विज्ञान केन्द्र में गार्ड था, इसकी भी जांच की जा रही है कि उन्होंने बिना पुलिस वेरिफिकेशन के कैसे उसे नौकरी पर रखा, सरकारी आवास कैसे दिया उपलब्ध करवाया इसकी भी जांच की जाएगी। आरोपी ने बकरी पालन का प्रशिक्षण ले रखा है। आरोपी को संपूर्ण जंगल क्षेत्र में तलाश जा रहा है। कुछ लोगों ने जंगल में उसका मूवमेंट देखा है। रिश्तेदारों के यहां भी अलग से टीमें काम कर रही ह ैकि आरोपी कहां-कहां जा सकता है।

५१ सौ से बढ़ाकर ११ हजार किया इनाम
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी अमरलाल भील (32) निवासी अकतासा थाना असनावर हाल कृषि विज्ञान केन्द्र, की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए इनाम ५१०० से बढ़ाकर 11000 सूचना देने वालों को नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है।आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर 07432-230465 व 7688977000 एवं कोतवाली झालावाड़ के दूरभाष नं. 07432-230464 सूचना दे सकते हंै, सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

सहायता करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार-
बलात्कार के आरोपी अमरलाल की सहायता करने वाले व्यक्ति अर्जुन भील निवासी अन्नपूर्णा आटा चक्की के सामने, भैरूजी मार्ग, ऑल्ड ब्लाक स्कूल के पास, झालावाड़ को डिटेन किया गया है। बलात्कार के आरोपी अमरलाल के हवालात से फरार होने के बाद इसकी भागने में सहायता करने वाले अर्जुन द्वारा फरार आरोपी को अपनी मोटर साईकल पर बैठाकर झालावाड़ रेल्वे स्टेशन के पास जंगलों में छोडा था। आरोपी अमरलाल की जो कोई भी व्यक्ति सहायता करेगा, शरण देगा एवं ठहराएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़