27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

फर्स्ट टाइम वोटर में रहा मतदान के लिए जबर्दस्त क्रेज

मतदान के बाद सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेना नहीं भूले

Google source verification

विधानसभा चुनाव के यज्ञ में आहूति देने के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। सुबह से ही बूथ पर कतार लगी तो फिर यह क्रम नहीं टूटा। सुबह 7 बजे के पहले ही अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी। युवाओं को छोड़ बुजुर्ग भी उत्साहित रहे। जो बुजुर्ग बीमार थे और चलने फिरने में असमर्थ थे वह भी बेटे या पोते के सहारे बूथ पर पहुंचे। पहली बार मतदान करने को लेकर युवतियों में खासा उत्साह दिखा। सुबह 11 बजे तक कई मतदान केंद्रों पर 20 प्रतिशत मतदान हुआ। राउप्रावि गिंदौर स्थित मतदान संख्या 67 और 68 पर दिव्यांग महेश सोनी परिजनों के साथ व्हीलचेयर पर मतदान करने के लिए पहुंचे। बूथ संख्या 78 और 79 पर की कतार लगी दिखी। राबाउमावि ङ्क्षपक बूथ संख्या 74 पर महिलाओं की लंबी कतार लगी। रानूउप्रावि मतदान केंद्र पर मंदबुद्धि मतदाता कृष्ण गोपाल ने मतदान किया। इस दौरान अन्य लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला।

 

लोकतंत्र के महापर्व में योगदान के लिए खानपुर विधानसभा के परवन नदी के समीप सुदूर गांव समरोल बूथ जो अब परवन ङ्क्षसचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आ चुका हैं पर पहुंच कर योगिता मीना और प्रमिला मीणा ने पहली बार मतदान किया। योगिता मेडिकल मेडिकल कॉलेज बूंदी की छात्रा है। वहीं प्रमिला जयपुर में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इनका कहना है कि लोकतंत्र मजबूत बनाने के लिए और योग्य व्यक्ति को मतदान किया है।

 

रटलाई कस्बे में 4 विद्यालयों में 6 मतदान केन्द्र बनाए। यहां 5826 मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने कई युवक व युवतियां पहुंची। आरती सुमन, अमरीन, रवि सेन, रीझौन में निकिता, सपना, किरण, दुर्गेश, बुलबुल आदि युवतियों ने पहला मतदान किया।

 

सारोलाकलां कस्बे के मतदान केंद्र भाग संख्या 86 पर सुबह से मतदान धीमी गति से होने से सुबह से लम्बी कतारें लग गई। हाल यह था कि दो से तीन घण्टे के इंतजार के बाद मतदाता मतदान कर पाए। दोपहर तीन बजे तक 49 फीसदी मतदान हो पाया।

 

चन्दीपुर कस्बे में 4:30 बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चलने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। ग्राम में 1903 वोटर हैं। युवा मतदाताओं ने भी मतदान में उत्साह के साथ भाग लिया। पिड़ावा. नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर कतारें लगी रही। महिलाओं और युवा मतदाताओं में उत्साह रहा। कई मतदाताओं के नाम अलग अलग बूथों पर होने से भटकते नजर आए।


डग कस्बे एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मतदान हुआ। बुजुर्ग मतदाताओं को भी परिजन केंद्रों पर लेकर पहुंचे। यहां कस्बे के 10 मतदान केंद्रों पर कुल 10774 मत में से 8144 मत गिरे। कस्बे के मतदान केंद्र के भाग संख्या 166 एवं 168 पर मतदाओं की संख्या अधिक होने से दोपहर 4 बजे महिला पुरुष मतदाताओ की लंबी कतारें लगी होने तथा धीमी गति से मतदान होने पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाने से मतदान कार्य ने गति पकड़ी।

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़