31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

24 घंटे में मनोहरथाना में ढ़ाई इंच बारिश,नदियां उफान पर, कई गांवों के रास्ते बंद

- जिले में बारिश का दौर जारी

Google source verification

झालावाड़.जिले में दो दिन से झमाझम बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को झालावाड़, रायपुर, अकलेरा,रटलाई, पनवाड़, मनोहरथाना सहित कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। शुक्रवार को जिले में सबसे ज्यादा बारिश मनोहरथाना क्षेत्र में 60 एमएम हुई। ऐसे में क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर रहे। जालमपुरा का नाला उफान पर होने से मनोहरथाना से जालमपुरा की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया। वहीं मानपुरा नाला उफान पर होने से मनोहरथाना कॉलेज का रास्ता करीब तीन घंटे तक बंद रहा। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई। स्कूल छात्र व शिक्षकों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा।झालावाड़ में 3.3, रायपुर में एक, बकानी में 4, अकलेरा में 6, मनोहरथाना में 60 एमएम बारिश दर्ज गई। जिले में अभी तक औसत बारिश 243.12 एमएम दर्ज की गई, वहीं गत वर्ष इस समय तक 317.19 एमए बारिश दर्ज की गई।

फसलों में आई रौनक-

जिले में दो दिन से हो रही अच्छी बारिश से फसलों पर रौनक आ गई है, जिले में कई क्षेत्रों में बुवाई के बाद से बारिश कम होने से फसलों को पानी की जरुरत हो रही थी। लेकिन दो दिन से हो रही बारिश से फसलों की बढ़वार अच्छी होगी। बांधों में आने लगा पानी- जिले में दो दिनसे हो रही अच्छी बारिश से खाली बांधों में शुक्रवार को पानी की अच्छी आवक हुई। वहीं कई नदियां पहल बार उफान आई। जिसमें मनोहरथाना की परवन, खालीखार, असनावर की उजाड़, कालीसिंध, आहू आदि नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई।

24 घंटे में यहां हुई बारिश-

बारिश एमएम

झालावाड़ 22

रायपुर 41

अकलेरा 19

असनावर 40

बकानी 37

डग 08

झालरापाटन 52

खानपुर 20

मनोहरथाना 07

पचपहाड़ 02

पिड़ावा 03

सुनेल 03

औसत बारिश: अभी तक: 243.12 एमएम

गत वर्ष इस समय तक: 317.19 एमएम