28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

हरियाणा में सीआईए से मुठभेड़ में घायल हुआ था बीरण का पवन

jhunjhununews: पवन को उसके साथी सीआईए से बचाते हुए चिड़ावा लेकर आए। जिसका निजी अस्पताल में उपचार करवाने के प्रयास किए जा रहे थे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना कर दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल से उठाया। घायल युवक पर लूट, डकैती, चोरी जैसे संगीन धाराओं में विभिन्न मामले दर्ज हैं।

Google source verification

बीरण (भिवानी) निवासी शातिर अपराधी पवन कुमार को तोशाम के पास क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) हरियाणा से मुठभेड़ में गोली लगी थी। जिसका उसके साथी चिड़ावा के निजी अस्पताल में चोरी-छिपे उपचार करवाना चाहते थे, जिससे कि हरियाणा पुलिस से बचा जा सके। मुखबिर की इतला पर चिड़ावा पुलिस और जिला स्पेशल टीम हार्डकोर अपराधी पवन तक पहुंच गई। जिसे निजी अस्पताल से उठाकर झुंझुनूं रैफर करवाया। जहां से उसे देर रात को जयपुर रैफर कर दिया गया था। उधर, चिड़ावा पुलिस की इतला पर हरियाणा पुलिस भी चिड़ावा पहुंची। जिसने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। हरियाणा पुलिस की दूसरी टीम को घायल अपराधी पवन के पास जयपुर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार हरियाणा के तोषाम के पास सीआईए और अपराधियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई थी। फायरिंग में हार्डकोर अपराधी पवन को हाथ और छाती में गोली लगी थी। जिसके बाद पवन को उसके साथी सीआईए से बचाते हुए चिड़ावा लेकर आए। जिसका निजी अस्पताल में उपचार करवाने के प्रयास किए जा रहे थे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना कर दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल से उठाया। घायल युवक पर लूट, डकैती, चोरी जैसे संगीन धाराओं में विभिन्न मामले दर्ज हैं। जो कि शातिर अपराधी बताया जा रहा है। हालांकि युवक चिड़ावा में किसी मामले में वांछित नहीं है। इस मामले में चिड़ावा पुलिस ने कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि क्षेत्र का मामला नहीं है। जो कि हाई लेवल का मामला होने के कारण कुछ भी जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात को पुलिस ने निजी अस्पताल से एक युवक को उठाया था। जिसे अस्पताल में गोली लगने पर उपचार के लिए लाया गया था। बाद में युवक को झुंझुनूं से जयपुर रैफर कर दिया था।

चिड़ावा से चुरा चुका है जीप

अपराधी पवन शातिर प्रवृति का चोर है। जो कि चोरी की विभिन्न वारदातों में शामिल रहा है। सूत्रों के अनुसार कुछ साल पहले आरोपी पवन ने चिड़ावा तहसीलदार की जीप भी चुराई थी। हालांकि कुछ साल बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिस कारण आरोपी फिलहाल चिड़ावा थाने में किसी भी मामले में वांछित नहीं है।

चोरी की जीप से भागने के प्रयास

सूत्रों के अनुसार तोषाम के पास पवन और उसके साथी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर भाग रहे थे। जिसे सीआईए ने तोशाम के पास घेर लिया था। पुलिस को देखकर पवन और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी। जिसमें पवन घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। जिसकी जांच करने पर चोरी की निकली।