30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

लम्पी से अब तक 54 पशुओं की हुई मौत, नवलगढ़ में लम्पी वायरस से बचाव के लिए हुई बैठक

झुंझुनूं. जिले में लम्पी का कहर बढ़ता जा रहा है। जिले में प्रतिदिन लम्पी संक्रमण से पशुओं की मौत हो रही है। पशुपालन विभाग की ओर से मंगलवार को भी पशुओं का सर्वे जारी रहा। संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार को 10319 पशुओ का सर्वे किया गया। जिसमें 192 पशु लम्पी संक्रमित पाए गए। वहीं 50 पशु स्वस्थ्य हुए।

Google source verification

झुंझुनूं. जिले में लम्पी का कहर बढ़ता जा रहा है। जिले में प्रतिदिन लम्पी संक्रमण से पशुओं की मौत हो रही है। पशुपालन विभाग की ओर से मंगलवार को भी पशुओं का सर्वे जारी रहा। संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार को 10319 पशुओ का सर्वे किया गया। जिसमें 192 पशु लम्पी संक्रमित पाए गए। वहीं 50 पशु स्वस्थ्य हुए। वहीं आठ पशुओं की मौत हो गई। अब तक 54 पशुओं की लम्पी संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक 77162 पशुओं का सर्वे हो चुका है, जिसमे 1385 पशु संक्रमित पाए गए तथा 251 पशु स्वस्थ हो हुए।

नवलगढ़ @ पत्रिका. क्षेत्र में इन दिनों गौवंश में लम्पी वायरस से फैल रही बीमारी पशुपालकों, किसानों, जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता के लिए बड़ी ङ्क्षचता का सबब बना हुआ है। बीमारी की रोकथाम को लेकर प्रधान दिनेश सुण्डा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपखंड स्तर के अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लेकर अपने-अपने सुझाव दिए व अपने विभाग की कार्य योजना के बारे में बताया। प्रधान दिनेश सुण्डा ने कोरोनाकाल की तरह इस समय भी टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के सहयोग से अब बंद पड़े सरकारी भवनों में अस्थायी पशुपालन केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। जहां बेसहारा संक्रमित पशुओं को इलाज के लिए रखा जाएगा। पूरे इलाके में सोडियम हाइपोक्लाराइड का छिडक़ाव कराने का भी निर्णय लिया गया है। साथ ही विद्यार्थियों को इस मुहिम से जोडऩे के लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में बीडीओ जरनैलङ्क्षसह, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, सीडीपीओ अनुजा चौधरी, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के उपनिदेशक डॉ. राजेश यादव, कृषि विकास अधिकारी सुभाष सीगड़, सीबीईओ अशोक शर्मा, जिप सदस्य धनपतङ्क्षसह, पंसस असीम पूनियां, बाबूलाल शर्मा सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।