2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Video: दिवाली से पहले BSF में शामिल हुए 685 जवान

BSF Rajasthan

Google source verification

जोधपुर. मंडोर िस्थत जोधपुर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र (एसटीसी) में बुधवार को नवआरक्षकों के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 685 नव-आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली। कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलकियां भी देखने को मिली। रंगारंग कार्यक्रम के साथ बीएसएफ जवानों की ओर से हैरतअंगेज करबत भी दिखाए गए।

BSF: STC में नव-आरक्षकों के बैच संख्या 249, 250, 251 व 252 की दीक्षान्त परेड का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएफ दिल्ली मुख्यालय के अपर महानिदेशक (मानव संसाधन) रामप्रसाद मीणा थे। उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण करने के साथ परेड की सलामी ली। मीणा ने जवानों को को संबोधित करते हुए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कर्त्तव्य पालन करने का आह्वान किया। बीएसएफ एसटीसी जोधपुर के महानिरीक्षक असीम व्यास़ ने बताया कि बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान इन जवानों को शारीरिक प्रशिक्षण, विभिन्न प्रकार के हथियार चलाने से लेकर सीमा प्रबन्धन, सूचना प्रौद्योगिकी, आतंकवाद से लड़ने और विषम चुनौतियों से जुझने के साथ साथ कानूनी प्रक्रिया बताई गई। कमाण्डेन्ट (मुख्य प्रशिक्षक) देवेन्द्र सिंह से मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।


इन जवानों को किया गया सम्मानित
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए नव-आरक्षक रामाकांत, नव-आरक्षक अमित शर्मा, नव-आरक्षक सुरंगशा बोरो और नव-आरक्षक रोनिल डोले ने अपने-अपने बैच में ओवर ऑल प्रथम स्थान हासिल करने पर पदक प्रदान किए गए। नव-आरक्षक अशोक छेत्री ने बेस्ट इन ड्रिल का पदक प्राप्त किया। छेत्री ने परेड का नेतृत्व किया। दीक्षांत परेड समारोह में शस्त्र कला, शारीरिक कला व लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही शस्त्र तथा फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।