2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

ट्रेन में 95 लाख रुपए, रेलवे स्टेशन पर 11 किलाे चांदी जब्त

- आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई- युवक का दावा, सेठ की सम्पत्ति बेचने से मिली थी राशि, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

Google source verification

जोधपुर।
विधानसभा चुनाव के चलते तलाशी अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल आरपीएफ ने मंगलवार को जोधपुर से जैसलमेर जा रही ट्रेन में एक युवक से 95 लाख रुपए जब्त किए। वहीं, रेलवे स्टेशन पर एक अन्य यात्री से दो बैग में 11 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए गए। आयकर विभाग ने रुपए जब्त कर जांच शुरू की है। (95 Lakh Rs siezed)
आरपीएफ के निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि चुनाव को लेकर जांच व तलाशी के दौरान जोधपुर से जैसलमेर जा रही ट्रेन में ओसियां निवासी बिरमाराम जाट के पास एक बैग नजर आया। सुरक्षा बल को देख युवक घबरा गया। संदेह होने पर आरपीएफ के उप निरीक्षक सोमवीर, एएसआइ ग्यारसीलाल व कांस्टेबल राजकुमार ने तलाशी ली तो युवक के पास 95 लाख रुपए मिले। जिनके संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आयकर विभाग को सूचित कर राशि व युवक राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी को सौंप दिया गया। बाद में आयकर विभाग की टीम थाने पहुंची और राशि के बारे में जांच शुरू की।
आरपीएफ का कहना है कि 95 लाख रुपए के साथ पकड़ में आने वाला बिरमाराम नौकरी करता है। उसके मालिक ने सम्पत्ति बेचान की थी। जिससे ;ह राशि मिली थी। युवक के इस दावे के संबंध में जांच की जा रही है।
बगैर स्कैनर बैग ले जाने पर संदेह, 11 किलो चांदी मिली
उधर, शाम को बैग व थैली लेकर डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं निवासी लालचंद पुत्र ताराचंद सोनी रेलवे स्टेशन पहुंचा। वह बगैर बैगेज स्कैनर पर सामान की जांच करवाए स्टेशन के बाहर लगी एक्केवेटर से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने लगा। संदेह होने पर एसआ लिखमाराम व सुरेन्द्रसिंह और कांस्टेबल भंवरलाल खोजा ने उसे रोका। युवक ने बैग व थैले में 11 किलो चांदी होने की जानकारी दी, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज व बिल नहीं मिले। उसे थाने लाया गया, जहां 11.089 किलो चांदी व आभूषण जब्त किए गए। जिन्हें जीआरपी को सौंपे गए। जब्त चांदी की कीमत साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक बताई जाती है।