जोधपुर.
नाबालिग से बलात्कार करने पर ताउम्र सजा काट रहे आसाराम को तबीयत ठीक न होने पर इलाज के लिए गुरु पूर्णिमा पर शनिवार को एम्स में जांच कराई गई। संभवत: पहले से पता होने से आसाराम के सैंकड़ों समर्थक दर्शन के लिए जेल के बाहर व रास्ते में जमा हो गए। पुलिस ने डण्डे फटकारकर उन्हें नियंत्रित किया।
रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि तबीयत ठीक न होने पर आसाराम को इलाज के लिए सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से एम्स ले जाया गया। कुछ जांचें व इलाज के बाद उसे दोपहर दो बजे फिर से जेल लाया गया।
इस बीच, गुरु पूर्णिमा पर आसाराम को देखने के लिए बड़ी तादाद में समर्थक सुबह से ही जेल के बाहर जमा होने लग गए। इनमें न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं, युवतियां व बच्चे भी शामिल थे। कई समर्थक जेल के मुख्य द्वार के बाहर हाथ जोड़कर व जमीन छूते नजर आए।
नियंत्रण करने में पुलिस को बहाना पड़ा पसीना
आसाराम को कड़ी सुरक्षा में एम्स ले जाने के दौरान समर्थकों की भीड़ अधिक हो गई। अतिरिक्त पुलिस बल व आरएसी के जवानों ने जेल के बाहर से समर्थकों को खदेड़ा तो वे मोहनपुरा पुल के पास एकत्रित हो गए। वहां भी उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई बार डण्डे फटकारने पड़े। दोपहर दो बजे आसाराम को जेल लाया गया। उमस व गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में समर्थक मोहनपुरा पुल व आस-पास खड़े रहे। कोई समर्थक वाहन के आगे न आ जाए इसलिए पुलिस विशेष सतर्कता बरते हुए थी। वाहन निकलते ही समर्थक सड़क को छूने लगे। मिट्टी ललाट पर लगा ली।