6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पंचायत के जुर्माना लगाने पर बैंककर्मी आत्महत्या करने पहुंचा, बचाया तो तबीयत बिगड़ी

- बेटियों को पढ़ाने व खेलों में आगे बढ़ाने पर पंचायत के अड़ंगा लगाने का आरोप, लकवा होने पर आइसीयू में भर्ती, ब्रेन हेमरेज की भी आशंका

Google source verification

जोधपुर।
एयरपोर्ट थाने से कुछ ही दूरी पर बस्ती में बेटियों को पढ़ाने व खेलों में आगे बढ़ाने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के लिए संघर्ष करने पर पंचायत के 11 हजार रुपए जुर्माना लगाने और समाज से बहिष्कृत की धमकी देने से आहत होकर एक बैंककर्मी आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया। परिजन उसे सुरक्षित घर लाए, लेकिन गुस्सा करने से उन्हें लकवा हो गया। उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल की आइसीयू में भर्ती करवाया गया। परिजन ने ब्रेन हेमरेज की आशंका भी जताई है। पुलिस ने समाज के पंचों को पाबंद करवाया है।
पूनाराम सांसी (40) निजी बैंक में कार्यरत हैं। जो काफी बरसों से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयासरत है। साथ ही वह बेटियों को पढ़ाने के अलावा खेलों में आगे बढ़ने के लिए भी कोशिश कर रहा है। इससे समाज के पंच नाराज हैं। गत आठ जनवरी को समाज के पंचों ने पंचायत बुलाई और पूनाराम पर 11 हजार रुपए का दण्ड लगाया। इसे जमा न करवाने पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी किया। इससे डरे व सहमे पूनाराम के पिता ने बेटे की बगैर जानकारी के जुर्माना जमा करवा दिया। फिर जब पूनाराम को पता लगा तो वो आक्रोशित हो गए।
वो घर से निकल गए। उन्होंने अपना एक वीडियो बनाया। जिसमें समाज के कुछ पंचों के नाम लेकर अवैध वसूली और समाज से बहिष्कृत करने का दबाव डालने का आरोप लगाया। वीडियो में बैंककर्मी ने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी और इसके लिए समाज की पंचायत व पंचों को जिम्मेदार ठहराया।
रेलवे ट्रैक पहुंचा, भाई घर लाया तो तबीयत बिगड़ी
बैंककर्मी ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। समाज के लोगों से पंचायत के पंचों का विरोध करने के लिए सहयोग की अपील की। वीडियो बनाते-बनाते वो रेलवे ट्रैक तक पहुंच गए। इसका पता लगा तो बैंककर्मी का भाई धर्मेन्द्र मौके पर पहुंचा और पूनाराम को सुरक्षित घर लाया, जहां वह आक्रोशित हो गए। जोर-जोर से चिल्लाने पर तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्हें एमजीएच ले गए, जहां लकवा होने पर बेहोश हो गया। उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया। परिजन ने ब्रेन हेमरेज की आशंका जताई। हालांकि एमआरआइ जांच में लकवा होने की पुष्टि हुई है।
—————————————————–
‘समाज की पंचायत व पंचों के फैसलों से आहत हूं। पंचायत ने उस पर जुर्माना लगाकर समाज से बहिष्कृत किया। यदि मैं कोई कदम उठाता हूं तो पंच जिम्मेदार होंगे। पुलिस की नाक नीचे पंच मनमानी कर दण्ड लगाकर समाज से बहिष्कृत कर रहे हैं।’
पूनाराम, (वीडियो में यह आरोप लगाए)।
—————————————————–
कोई शिकायत नहीं दी, पाबंद कराया है…
‘समाज की पंचायत व पंचों पर वसूली करने का आरोप लगाने से आहत पूनाराम जान देने पहुंच गया था। सुरक्षित घर लाने पर तबीयत खराब हो गई थी। वह एमजीएच आइसीयू में बेहोश है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पूर्व में भी शिकायत नहीं दी गई थी। वीडियो के आधार पर पंचों को पाबंद कराया गया है। बस्ती में मीटिंग लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।’
शैफाली सांखला, थानाधिकारी, पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट जोधपुर।