3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Bus-Car accident : अभी-अभी कर सलाहकार का मौत हुई, देखें video

- बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल- कार चकनाचूर, क्षतिग्रस्त बस छोड़कर चालक-परिचालक फरार हुए

Google source verification

जोधपुर।
जैसलमेर हाइवे पर 12 मील में केरू के पास बुधवार दोपहर तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रही बस व कार (Bus-Car accident) की भिड़ंत में कार चालक कर सलाहकार (Tax practitioner) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों के भी चोटें आईं।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि रातानाडा में जैन कॉलोनी निवासी किशोर कुमार (52) पुत्र जुगलकिशोर रंगा कर सलाहकार (Tax practitioner) थे। वे दोपहर में कार में बालेसर से जोधपुर लौट रहे थे। जैसलमेर हाइवे पर 12 मील केरू (12 meel keru) के पास पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आई बस से कार की भिड़ंत (Bus-Car accident) हो गई। बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि वह कार को काफी दूर तक घसीटते ले गई। तब जाकर बस रूकी। कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। चालक किशोर कुमार उसमें फंस गए। हादसे का पता लगते ही पुलिस और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक कार चालक की मृत्यु हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे एएसआइ सूरताराम ने बस में सवार पांच-छह घायलों को पुलिस की जीप से मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
उधर, जांच के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाया। मृतक के चचेरे भाई विक्रम रंगा ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा।
बस में सवारियों यात्रियों में कोहराम मचा
हादसे की वजह से बस के चालक साइड का काफी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही यात्रियों में कोहराम मच गया। सभी चीखने चिल्लाने लगे। चालक के पीछे की तरफ बैठे आधा दर्जन यात्री चोटिल हुए। चालक-परिचालक बस छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दोनों वाहन कब्जे में लिए।