जोधपुर. उपजिला प्रमुख के लिए पहले कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम विश्नोई सहित सदस्य एक साथ मतदान करने आए। फिर उनके बाद भाजपा के सदस्य उम्मीदवार सुशीला के साथ मतदान करने पहुंचे। ऐसे में कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम विश्नोई उप जिला प्रमुख पद पर विजयी रहे। वहीं जिला परिषद के बाहर कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ देखने को मिली। उपजिला प्रमुख बनने के बाद विक्रम विश्नोई के साथ जिला प्रमुख लीला मदेरणा व विधायक दिव्या मदेरणा नजर आए। ऐसे में उनके पिता परसराम पास में चुपचाप खड़े दिखाई दिए। जिला परिषद कार्यालय के बाहर उपजिला प्रमुख चुनाव में विक्रम विश्नाई के जीतने के बाद कार्यकर्ता खुशी जताते रहे, वहीं विक्रम समर्थकों का आभार व्यक्त करते नजर आए।