28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Illegal Weapons : पाक विस्थापित से अवैध हथियारों की खेप जब्त

- बेचने की फिराक में थे अवैध हथियार : पाक विस्थापित व एक अन्य गिरफ्तार, हथियार का मुख्य सप्लायर फरार

Google source verification

जोधपुर।
विवेक विहार थाना पुलिस (Police station Vivek vihaar) ने विवेक विहार के अलग-अलग सेक्टरों में दबिश देकर चार पिस्तौल, एक देसी कट्टा व चार मैग्जीन के साथ एक पाक विस्थापित सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। हथियार का मुख्य सप्लायर पकड़ में नहीं आ सका। (Illegal weapons seized from Pak displaced in Jodhpur) (Fire arms seized in Jodhpur from Pak displaced)
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि कुछ बदमाशों के पास अवैध हथियारों की खेप होने व बेचने की फिराक में घूमने की सूचना मिली। तकनीकी पहलूओं से तलाश के प्रयास शुरू किए गए। हथियारों से लैस कुछ युवकों के विवेक विहार में होने का पता लगा। थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तलाश के बाद विवेक विहार सेक्टर जी में रवि भादू को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास दो पिस्तौल व दो मैग्जीन मिली। वहीं, विवेक विहार सेक्टर एफ में रमेश जाट से दो पिस्तौल, दो मैग्जीन व एक देसी कट्टा मिला।
आर्म्स एक्ट में अलग-अलग मामले दर्ज कर हथियार जब्त किए गए। तिंवरी निवासी रमेश 24 पुत्र धन्नाराम जाट और डांगियावास थानान्तर्गत रसीदा गांव में भादूओं की ढाणी निवासी रवि भादू पुत्र ओमाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एएसआइ भगाराम व मदनलाल, हेड कांस्टेबल महेश, हरिराम व प्रेम, कांस्टेबल राजूराम, पप्पूराम, रामेश्वर, नोरताराम, भगाराम, गोविंद व अशोक शामिल थे। थानाधिकारी दिलीप खदाव का कहना है कि आरोपी रमेश मूलत: पाकिस्तान के धारपारकर का रहने वाला है। जो सात-आठ साल पहले भारत आ गया था।
एमपी से लाकर बेचे जा रहे अवैध हथियार
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के साथ जालोर का एक युवक भी था। जो सरगना है। वह पकड़ में नहीं आ सका। पकड़ में आने वाले दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि यह हथियार मध्यप्रदेश से लाकर बेचे गए थे। दोनों युवक कुछ और लोगों को हथियार बेचने की फिराक में थे।