6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

ऑनलाइन पेमेंट मिलने पर नाबालिगों को की थी ड्रग्स की सप्लाई

- एक साल से था फरार, दो नाबालिगों से 18 किलो डोडा पोस्त जब्त करने का मामला- मोहल्ले में पुलिस ने फेरी वाले बनकर आरोपी को पकड़ा

Google source verification

जोधपुर।
उदयमंदिर थाना पुलिस ने दो नाबालिगों को मादक पदार्थ की खेप सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को झालावाड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी एक साल से फरार था और पुलिस ने फेरी वाला बन मोहल्ले में रैकी कर आरोपी को दबोचा। अब तक दो नाबालिग सहित चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। (Drugs smuugling)
थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि गत वर्ष 16 अगस्त को पुलिस ने पावटा सर्कल पर उद्यान के पास दो नाबालिगों को पकड़ा था। इनके कब्जे से 18.65 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था। पूछताछ में सामने आया कि दोनों नाबालिगों ने विनायकपुरा भवाद निवासी संतोष बिश्नोई के मार्फत झालावाड़ जिले में रहने वाले रखबचंद से डोडो पोस्त मंगवाया था। तलाश के बाद पुलिस ने विनायकपुरा निवासी संतोष पुत्र रामेश्वर बिश्नोई को गिरफ्तार किया। जबकि रखबचंद फरार हो गया था। पुलिस ने उसके मकान व अन्य ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ पा रहा था। इस बीच, गत दिनों कांस्टेबल सूरजाराम, ओमप्रकाश व सुरेन्द्रसिंह झालावाड़ पहुंचे, जहां फेरी वाला बनकर आरोपी के मकान में नजर रखी। इससे मिले सुराग के आाधार पर पुलिस ने झालावाड़ में नलखाड़ी में धाकड़ों का मोहल्ला निवासी रखबंचद पुत्र बालाराम धाकड़ को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जोधपुर लाया गया, जहां शनिवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
पुलिस का कहना है कि संतोष बिश्नोई ने दोनों नाबालिगों के लिए रखबचंद से डोडा पोस्त मंगवाया था। इसके लिए रखबचंद के खाते में रुपए जमा करवाए गए थे।