जोधपुर।
लूनी थानान्तर्गत सरदारसमंद बांध रोड पर भटिण्डा व पाबूपुरा भाटान गांव के बीच तेज रफ्तार व लापरवाही से आए अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन को भगाकर ले गया। गुस्साए ग्रामीणों ने वहां आए एक अन्य डम्पर को दुर्घटना करने वाला वाहन समझकर आग (Dumper burnt) लगा दी। (Hit & Run)
उप निरीक्षक हनीफ ने बताया कि खारा बेरा भीमावतान गांव निवासी किशनदास 42 पुत्र हीरदास वैष्णव मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल पर सरदारसमंद बांध रोड से निकल रहा था। भटिण्डा व पाबुपूरा भाटान गांव के बीच पहुंचा तो तेज रफ्तार व लापरवाही से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे चालक किशनदास नीचे गिर गया। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शादी समारोह में खाना बनाकर घर लौट रहा था।
उधर, हादसे का पता लगते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वे हादसे के प्रति रोष जताने लगे। इस बीच, गलत दिशा से एक अन्य डम्पर वहां से निकलने लगा।
ग्रामीणों ने उस डम्पर को दुर्घटना करने वाला वाहन समझ लिया। डम्पर को रुकवा दिया और चालक से मारपीट करने लगे। उन्होंने चालक को नीचे उतार दिया और डम्पर में तोड़-फोड़ करने लगे। फिर ग्रामीणों में शामिल कुछ युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ डाल डम्पर को आग लगा दी। इससे डम्पर जलने लगा। कुछ ही देर में पूरा डम्पर लपटों से घिर गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और कन्ट्रोल रूम के मार्फत दमकल बुलाई। दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डम्पर पूरा जल चुका था। पुलिस ने डण्डे फटकारकर ग्रामीणों को खदेड़ा। परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजन ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं, डम्पर मालिक की तरफ से आग लगाने के संबंध में ग्रामीणों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई है।
गफलत में जला दिया दूसरा डम्पर
पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद चालक अज्ञात वाहन को भगाकर ले गया था। उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने गफलत में किसी अन्य डम्पर को जला दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद वह डम्पर गलत दिशा से मौके पर आया था। उसे ही दुर्घटना करने वाला डम्पर समझ लिया गया था।
आरोप : बजरी से भरे डम्परों से होते हैं हादसे
ग्रामीणों का आरोप है कि लूनी नदी व आस-पास के क्षेत्रों से बजरी से भरे डम्पर निकलते हैं। जो काफी तेज रफ्तार में चलते हैं। इनसे आए दिन हादसे होते हैं। बाइक सवार की जान भी किसी डम्पर से होने का अंदेशा है। पुलिस फिलहाल डम्पर व चालक का पता नहीं लगा पाई है।