19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

fire in jodhpur cafe: कैफे में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां, लेकिन तब तक…देखें VIDEO

जोधपुर शहर के पावटा सी रोड स्थित मटकी चौराहे के पास एक बिल्डिंग टॉप फ्लोर में चल रही एक कैफे में भीषण आग लग गई।

Google source verification

जोधपुर शहर के पावटा सी रोड स्थित मटकी चौराहे के पास एक बिल्डिंग टॉप फ्लोर में चल रही एक कैफे में भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंची। बुधवार तकरीबन 1.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान कैफे में गैस से भरे दो सिलेंडर रखे थे, जिन्हें पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित नीचे उतार लिया, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भी संचालित हो रही थी, लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंची।