1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

युवक पर जानलेवा हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार

- आपसी रंजिश में हमले में का मामला

Google source verification

युवक पर जानलेवा हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार
– आपसी रंजिश में हमले में का मामला
जोधपुर.
नागौरी गेट थाना पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते राम मोहल्ला रोड पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में मंगलवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि मूलत: मगरा पूंजला हाल कीर्ति नगर निवासी राहुल पुत्र बाबूलाल पर सोमवार रात साढ़े आठ बजे राम मोहल्ला रोड पर बोलेरो कैम्पर में आए हमलावरों ने सरिए, पाइप व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती घायल राहुल के पर्चा बयान के आधार पर सुभाष हंस उर्फ गलिया, अजय उर्फ अविनाश, आकाश पंवार आदि के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था।
विभिन्न जगहों पर दबिशें देकर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद कीर्ति नगर गली-1 निवासी आकाश पंवार पुत्र सम्पतराम सरगरा, मूलत: उदयमंदिर हरिजन बस्ती हाल बीजेएस गांधीपुरा निवासी सुभाष उर्फ गलिया पुत्र अमरचंद वाल्मिकी, सरगरा कॉलोनी निवासी अजय उर्फ अविनाश पुत्र श्यामलाल सरगरा, महामंदिर थानान्तर्गत हुड़को क्वार्टर में कीर्ति नगर निवासी अविनाश पुत्र तेजपाल और मगरा पूंजला में सुथारों का बास निवासी हिमांशु पुत्र चन्द्रसिंह सांखला को गिरफ्तार किया गया।