जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय ( Rajasthan High Court ) एक जुलाई को खुलेगा। इसके लिए रोस्टर में आंशिक बदलाव किया गया ( a Partial Change in the roster ) है। इसी के साथ अदालत के समय में बदलाव होगा ( court time will be change ) । जजों के रोस्टर में भी बदलाव किया गया ( judge’s roster changed) है। इसके तहत केसों की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट खुलने के बाद लंबित मामलों की सुनवाई होने की वजह से पक्षकार राहत की सांस लेंगे। इससे केस प्रक्रिया आगे चलने की कार्यवाही का मार्ग प्रशस्त होगा।
रोस्टर में भी आंशिक परिवर्तन
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद राजस्थान हाईकोर्ट 1 जुलाई से खुलेगा। इसीके साथ कोर्ट के समय में परिवर्तन होगा। अब सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक सुनवाई होगी। न्यायाधीशों के रोस्टर में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
हाईकोर्ट में सुनवाई होगी
प्रथम खंडपीठ में मुख्य न्यायाधीश एस. रविंद्र भट्ट व न्यायाधीश डॉ. पुष्पेंद्रसिंह भाटी, दूसरी खंडपीठ में वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा व न्यायाधीश विनीतकुमार माथुर सुनवाई करेंगे। तीसरी खंडपीठ में न्यायाधीश संदीप मेहता व अभय चतुर्वेदी विभिन्न मामले सुनेंगे। जिस दिन मुख्य न्यायाधीश मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे, उस दिन न्यायाधीश लोढ़ा की खंडपीठ एक बजे तक ही सुनवाई करेगी। जबकि मुख्य न्यायाधीश जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे तब न्यायाधीश लोढ़ा की खंडपीठ पूरे दिन सुनवाई करेगी।
ये जज यहां सुनवाई करेंगे
न्यायाधीश पीके लोहरा लोहरा एसबी सिविल फस्र्ट व सैकंड अपील की सुनवाई करेंगे। न्यायाधीश विजय विश्नोई जमानत व अग्रिम जमानत सहित एसीबी के मामलों सहित वर्ष 2010 तक की एसबी क्रिमिनल अपील्स की सुनवाई करेंगे। न्यायाधीश अरुण भंसाली एसबी सिविल रिट्स सर्विस मैटर्स व अवमानना के मामलों की, न्यायाधीश पुष्पेंद्रसिंह भाटी एसबी सिविल सेल्सटैक्स रिवीजन, सिविल मिस्लेनियस अपील्स, न्यायाधीश दिनेश मेहता एसबी सिविल रिट्स भ्रष्टाचार निवारण मामले, न्यायाधीश विनीत माथुर सीआरपीसी की धारा 482 के तहत दायर विविध अपराधिक याचिकाओं, न्यायाधीश मनोजकुमार गर्ग वर्ष 2011 के बाद की एसबी क्रिमिनल अपील्स सहित 482 विविध अपराधिक याचिकाओं कीसुनवाई करेंगे। एकलपीठ में रोस्टर का यह बदलाव तब प्रभावी होगा, जब मुख्य न्यायाधीश जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे।