27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जेएनवीयू पेपर लीक प्रकरण : एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का चार घंटे चला प्रदर्शन, देखें Video…

- पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग- पत्रिका ने उठाया था परीक्षा केंद्र बदलने का मुद्दा

Google source verification

जोधपुर। जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय में बुधवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चार घंटे तक उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने भी प्रदर्शन करने वाले छात्रों से समझाइश करते हुए उन पर हल्का बल प्रयोग किया। विवि के केंद्रीय कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक प्रकरण व छात्र नेता राजवीर सिंह बान्ता के निलंबन का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं कुलसचिव कक्ष में धरना देकर प्रदर्शन दिया। इस दौरान छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। छात्रों के पोर्च में जमकर हंगामा करने और जबरन कुलपति के कक्ष में घुसने की कोशिश करने पर पुलिस को छात्रों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

कुलपति के समक्ष रखी अपनी मांग
एबीवीपी के अविनाश खारा ने बताया कि विवि प्रशासन पेपर लीक प्रकरण के दोषियों पर कार्यवाही करने की बजाए छात्र नेता राजवीर सिंह को निलंबित करके छात्रों को भ्रमित कर रहा है। ऐसे में सात सूत्री मांगों का ज्ञापन कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव को सौंपा गया। जिसमें मुख्यतः पेपर लीक प्रकरण में अपनी मांग रखने वाले राजवीर का निलंबन वापस लेने, पेपर लीक प्रकरण के दोषियों पर जल्द कार्यवाही करने व पेपर लीक मामले में गठित कमेटी की रिपोर्ट को सावर्जनिक करने के साथ नकल के आरोप वाले कॉलेज का परीक्षा केंद्र रद्द करने की मांगे प्रमुख रखी गई है। इस दौरान अविनाश खारा, राजवीर सिंह बान्ता, काजल शर्मा, लोकेन्द्र सिंह भाटी, उर्मित शर्मा, जीवनसिंह, प्रेरणा जैन, विशाल गौड़, सचिन राजपुरोहित, कुलदीप शर्मा, युधिष्ठिर भाटी व रवीना कंवर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।