2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

चालक की झपकी से बेकाबू हुई जातरुओं की गाड़ी, हादसे में एक की मौत

गुजरात के अरवल्ली जिले के मोती पण्डुलि निवासी कांतिलाल 32 पुत्र अमरा भाई मीणा व तीन वर्षीय बच्ची दृष्टि पुत्री पन्नालाल डामोर निवासी खेरवाड़ा गम्भीर रूप से घायल हो गए।

Google source verification

जोधपुर/आगोलाई. जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग संख्या एक सौ पच्चीस पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आगोलाई कस्बे के पास दुगर फांटे के समीप उदयपुर से रामदेवरा जा रही जातरुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी तेज गति व चालक को झपकी आने से सड़क से नीचे उतर कर क्षतिग्रस्त हो गई। आगोलाई चौकी प्रभारी एएसआई माधोसिंह चौहान व हैड कांस्टेबल अचलदान ने बताया कि खेरवाड़ा उदयपुर से 6-7 सवारियों से भरी बोलेरो दुगर फांटे के पास चालक को नींद की झपकी आने से अनियन्त्रित होकर सड़क के गलत साइड नीचे उतर कर करीब 40 मीटर तक बबूल के पेड़ व झाडिय़ों को उखाड़ते हुए खेत की बाड़ में फंस कर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गुजरात के अरवल्ली जिले के मोती पण्डुलि निवासी कांतिलाल 32 पुत्र अमरा भाई मीणा व तीन वर्षीय बच्ची दृष्टि पुत्री पन्नालाल डामोर निवासी खेरवाड़ा गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची आगोलाई चौकी पुलिस ने घायलों को एमडीएम अस्पताल जोधपुर भेजा। जहां डॉक्टरों ने कांतिलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हाईवे क्रेन की सहायता से खेत की बाड़ में फंसी बोलोरो निकाल कर चौकी में रखकर हादसे में हताहत हुए जातरुओं के परिजनों को सूचित किया ।