28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

घर बैठे मोबाइल से पेमेंट कीजिए, पेट्रोल पंप पर क्यूआर कोड स्कैन करके तेल भरवाइए

- देश के 65 शहरों में पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटेड फ्यूलिंग टेक्नोलॉजी शुरू- क्यूआर कोड स्कैन करते ही संबंधित नोजल अपने आप टंकी में भर देगा ईंधन- प्रदेश में जोधपुर, जयपुर, उदयपुर व कोटा में मिल रही सुविधा

Google source verification

जोधपुर. पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों को कतार से निजात दिलाने और ग्राहकों की तेल भरने में गड़बड़ी की आशंका को पूरी तरह से खत्म करने के लिए तेल कम्पनियों ने नया पेमेंट गेट-वे और ऑटोमेटेड फ्यूलिंग टेक्नोलॉजी लागू की है। इसके अंतर्गत वाहन चालक अपने घर बैठे मोबाइल के मार्फत पेट्रोल-डीजल का पेमेंट कर देगा। पेट्रोल पंप पर उसे केवल क्यूआर कोड दिखाना होगा। सेल्समैन की ओर से क्यूआर कोड स्कैन करते ही पेट्रोल पंप की संबंधित फ्यूल डिस्पेंसर मशीन का संबंधित नोजल अपने आप टंकी में ईंधन भर देगा। इससे मैनुअल इंटरफरेंस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। दूसरी तरफ संबंधित पेट्रोल पंप के खाते में अपने आप ग्राहक का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। फिलहाल यह सेवा भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. (बीपीसीएल) के पेट्रोल पंपों पर है। देश के 65 शहरों में इसे लागू किया है। इसमें प्रदेश के जोधपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर शामिल है। जल्द ही पूरे देश में यह व्यवस्था लागू होगी।

यह है नई टेक्नोलॉजी
बीपीसीएल ने तकनीक को ‘यूफिल’ नाम दिया है। इसके अंतर्गत वाहन चालक को मोबाइल से पे-बीपीसीएल एट द रेट आईडीएफसी बैंक एड्रेस पर यूपीआई पेमेंट करना होगा। पेमेंट होते ही ग्राहक के मोबाइल पर लिंक आएगा। इसको खोलते ही क्यूआर कोड जनरेट होगा, जिसे बीपीसीएल के किसी भी पेट्रोल पंप पर दिखाना होगा। सेल्समैन क्यूआर कोड स्कैन करके संबंधित नोजल संख्या डालेगा। नोजल अपने आप फ्यूल डिसपेंसर मशीन में जीरो करके ग्राहक के ईंधन की टंकी में उतना ईंधन भर देगा, जितना क्यूआर कोड से पेमेंट हुआ था। नोजल बंद होते ही ग्राहक के पास ईंधन प्राप्ति का मैसेज आ जाएगा।

तेल भरवाना भूल गए तो 48 घण्टे में पैसा वापस
अगर कोई वाहन चालक यूपीआई से पेमेंट करने के बाद ईंधन भरवाना भूल जाता है तो उसका पैसा 48 घण्टे में अपने आप खाते में वापस आ जाएगा।

देश भर में टॉप टेन में जोधपुर के 2-3 पंप
ऑटोमेटेड फ्यूल टेक्नोलॉजी को शुरू किए करीब एक महीना ही हुआ है इसलिए इसकी देशभर में रेटिंग भी की जा रही है। इसमें जोधपुर से 2 से 3 पेट्रोल पंप टॉप टेन में जगह बना रहे हैं।

……………
‘जोधपुर शहर के 18 में से 15 पेट्रोल पंपों पर यह व्यवस्था है। प्रतिदिन 1 हजार से अधिक ट्रांजेक्शन यूफिल से हो रहे हैं और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।’
-उल्लास बत्रा, टेरेटरी मैनेजर, बीपीसीएल जोधपुर