जोधपुर. शहर के निकट खोखरिया महादेव नगर क्षेत्र के लोग अपनी मांगों को लेकर रविवार को सड़कों पर उतर आए। नाला निर्माण के समय कई बातों की डिमांड रखी। इसके बाद रूडीप के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मांगें मानने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
सरपंच गोविंद सियाग ने बताया कि हमने यहां गुजर रहे नाले की चौड़ाई 18 फीट करने व गहराई 2 फीट बढ़ाने की मांग रखी। नाले के साथ ही एलपीजी लाइन, जलापूर्ति कनेक्शन, लाइट केबल, सीवरेज लाइन व इंटरनेट केबल लगाने की मांग की, जिससे कि नाला बनने के बाद परेशानी नहीं आए। नाला निर्माण के दौरा समीप के घरों में पेयजल आपूर्ति की जाए। महादेव नगर के लिए जो सड़क नाले को क्रॉस करती है, उसमें सीसी के नीचे 10 इंच क्रॉस पाइप लगाने की बात कही। प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश के लिए पुलिस व रूडीप के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इनकी मांगों पर सहमति बनने के बाद लोगों ने प्रदर्शन स्थगित किया।