30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Student Union elections : डीसीपी ने छात्र नेताओं को चेताया, शांति बनाए रखें

- छात्रसंघ चुनाव : पुलिस व छात्र नेताओं की बैठक, सार्वजनिक सम्पत्ति पर पोस्टर न चिपकाने के निर्देश

Google source verification

जोधपुर।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan vyas university) के छात्र संघ चुनाव (Student union election) को लेकर रातानाडा (Ratanada) में पुलिस लाइन परिसर (Police line) िस्थत सभागार में गुरुवार को पुलिस और छात्र नेताओं की बैठक हुई। पुलिस ने शांतिपूर्ण विवि परिसर में चुनाव प्रचार करने और सार्वजनिक सम्पत्तियों पर पोस्टर आदि न चिपकाने की अपील की। (DCP warns student leaders)
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने छात्र नेताओं से कहा कि चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। विवि के संविधान और ***** दोह कमेटी की ओर से जारी दिशा निर्देर्शों की अक्षरश: पालना की जानी है। इसके लिए छात्र नेता इन दिशा निर्देर्शों का अध्ययन कर लें। कमेटी ने प्रत्येक प्रत्याशी की खर्च सीमा पांच हजार रुपए तय कर रखी है। उसी के तहत चुनाव में प्रचार-प्रसार करना है। प्रचार के लिए सार्वजनिक सम्पत्ति, नगर निगम व जेडीए की सम्पत्तियों पर बैनर-पोस्टर नहीं चिपकाएं जाएं। ऐसा करने पर सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपेण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर 3 पीडीपीपी एक्ट में कानूनी कार्रवाई होगी। इस अवसर पर विवि के चीफ प्रोक्टर केआर पटेल ने छात्र नेताओं को नियमों की पालना करने की हिदायत दी। बैठक में एडीसीपी हरफूलसिंह, एसीपी चक्रवती सिंह राठौड़, भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण सहित अनेक छात्र नेता मौजूद रहे।
एडीसीपी ने चुनावी गतिविधियों का किया अवलोकन
उधर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) नाजिम अली ने जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस के साथ ही केएन कॉलेज में चुनावी गतिविधियों का अवलोकन किया। विवि के अधिकारियों के साथ पुलिस ने छात्र-छात्राओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। तीन दिन पूर्व केएन कॉलेज के बाहर विवाद हो गया था। ऐसे में कॉलेज के बाहर अतिरिक्त पुलिस लगाई गई।