जोधपुर. कोविड-19 की वजह से एयरलाइंस कम्पनी स्पाइस जेट को आखिर अपनी जोधपुर-बेंगलुरू उड़ान रोकनी पड़ गई है। यात्री भार नहीं मिलने की वजह से कम्पनी ने 27 मार्च तक इसे बंद करने की बात कही है। वैसे जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रतिदिन तीन से चार फ्लाइट्स रद्द हो रही है। इसमें सर्वाधिक इंडिगो एयरलाइंस कम्पनी की है।
जोधपुर में 31 अक्टूबर को विंटर सीजन शुरू हुआ था। इस दौरान प्रतिदिन 18 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा था लेकिन कोविड के कारण जनवरी में एक दिन भी ऐसा नहीं गया। जब सभी के सभी 18 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी हो। मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले सर्वाधिक होने से वहां की फ्लाइट्स अधिक रद्द हो रही है। यात्री भार भी प्रतिदिन चार हजार से घटकर अब डेढ़ हजार तक आ गया है। यात्री भार नहीं होने से एयरलाइंस कम्पनियों का आसमां छू रहा किराया भी जमीं पर आ गया है।
बेंगलुरू के लिए एक फ्लाइट बरकरार
स्पाइस जेट के अलावा इंडिगो भी बेंगलुरू के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही है। ऐसे में बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। बेंगलुरू के अलावा दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, इंदौर, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद और बेलगाम के लिए फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है।