2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

इस साल का अंतिम RSCIT Exam, औसत रहा प्रश्न पत्र

-एक साल में 4 बार होती है परीक्षा

Google source verification

जोधपुर. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से रविवार को प्रदेश में राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आरएससीआईटी) परीक्षा का आयोजन किया गया। यह इस साल की अंतिम और चौथी परीक्षा थी। प्रश्न पत्र देकर बाहर आए परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र औसत स्तर का रहा। कम्प्यूटर विज्ञान के विभिन्न खण्ड से प्रश्न पूछे गए।

आरएससीआईटी परीक्षा सामान्यत: वर्ष में चार बार आयोजित की जाती है। इस साल पहली परीक्षा 31 जनवरी, उसके बाद 21 फरवरी, फिर 3 अक्टूबर और 28 नवम्बर को आयोजित की गई। परीक्षा दोपहर 12 से 1 बजे की पारी में हुई। परीक्षा में 35 प्रश्न थे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक थे। नकारात्मक अंकन नहीं रखा गया। परीक्षा में 14 प्रश्न सही करने यानी 28 अंक अर्जित करने पर परीक्षार्थी को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।

365 दिन मिलते हैं परीक्षा में शामिल होने के
आरएससीआईटी के लिए परीक्षार्थी को एक बार प्रवेश लेने पर उसे परीक्षा में शामिल होने के लिए 365 दिन मिलते हैं। यदि वह एक परीक्षा में फेल हो जाता है तो आने वाले दूसरी, तीसरी या चौथी परीक्षा में बैठकर उत्तीर्ण हो सकता है।

पढऩे वाले छात्र पास हो जाएंगे

आईटी गुरुकुल के निदेशक अनिल राखेचा और यूनिटेक कम्प्यूटर्स के श्रवण पटेल ने बताया कि प्रश्नपत्र औसत दर्जे का था। नियमित पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो जाएंगे। बगैर पढ़े परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पेपर टफ रहा।