जोधपुर।
मण्डोर थानान्तर्गत (Police station Mandore) जूनी बस्ती (Jooni Basti) स्थित मकान में मंगलवार सुबह एक युवक ने चाकू से वार कर पत्नी का नाक काट 9Husband cut nose of his wife) दिया और गर्दन पर भी वार किए। गंभीर हालत में लहुलूहान पत्नी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पति को हिरासत में लिया गया है। (Doubt of wife’s charactor, husband attacks on wife)
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जूनी बस्ती निवासी पति व पत्नी में पिछले कई दिनों से विवाद व झगड़ा चल रहा था। दोनों में मंगलवार सुबह भी झगड़ा हुआ। आवेश में आए पति ने चाकू लिया और पत्नी पर वार कर दिए। उसने गले पर वार किया। जिससे खून बहने लगा। पत्नी मकान में फर्श पर गिर गई। पति इतने से ही नहीं रूका। उसने चाकू से पत्नी का नाक भी काट दिया। महिला के चिल्लाने पड़ोसी वहां आए और पुलिस को सूचना दी। साथ ही पत्नी को गंभीर हालत में एमजीएच ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।
पति को पत्नी पर संदेह
पत्नी का नाक काटने वालू आरोपी पति का कहना है कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था। घर में काम करने के लिए आने वाले एक युवक व पत्नी को तीन दिन पहले देखा था, लेकिन कोई उसकी बात नहीं मान रहा था।
देरी से पहुंची पुलिस
क्षेत्रवासियों का कहना है कि पति व पत्नी में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। कई बार पुलिस को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुबह जब चाकू से पत्नी पर हमला होने पर तुरंत पुलिस को अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस काफी देरी से मौके पर आई। मौके पर मौजूद पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।