2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

बैग में भारी पत्थर डाल झील में कूदा युवक, मौत

- तीन दिन बाद ऊपर आया शव, रेस्टोरेंट बंद होने से बेरोजगार था मृतक- पत्नी दिल्ली में कर रही है जॉब

Google source verification

जोधपुर।
कायलाना झील में दरबार बैठक के पास शनिवार अपराह्न एक युवक का शव मिला। उसके पास बैग में भारी-भरकम पत्थर भरे हुए थे। सदर कोतवाली थाना पुलिस को अंदेशा है कि बैग में पत्थर डालकर वह झील में कूदा होगा। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: गांधियों की गली हाल मोहनपुरा निवासी हरि गर्ग (38) पुत्र राधेश्याम अग्रवाल का शव झील में मिला है। वह गत 25 मई को पिता के घर से निकलने के बाद गायब हुआ था। इस संबंध में 26 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पिता के साथ खाना खाकर निकला था घर से
पुलिस का कहना है कि मृतक बेरोजगार था। 11 साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था। पत्नी दिल्ली में जॉब करती है। एक वर्ष पहले उसने रेस्टोरेंट शुरू किया था, लेकिन कुछ समय पहले ही बंद कर दिया था। तब से वह कोई काम नहीं कर रहा था। वह मोहनपुरा में रहने लग गया था। खाना खाने के लिए पिता के घर आता था। गत 24 मई की दोपहर वह पिता के साथ खाना खाकर निकला था। वह दूसरे दिन खाना खाने नहीं आया तो पिता ने फोन किया था, लेकिन बात नहीं हो पाई थी।
झील के किनारे मिली थी मोपेड
चिंतित परिजन ने हरि की तलाश शुरू की तो 25 मई को ही कायलाना झील के किनारे उसकी मोपेड लावारिस हालत में मिल गई थी। परिजन व गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल पाया था। 26 मई को सदर कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इस बीच, शनिवार को शव ऊपर आया तो गोताखोर भरत चौधरी, रामू, ओम, प्रकाश, कानाराम, शंकर, घेवर, नारायण व लाखाराम मौके पर आए और शव बाहर निकाल पुलिस को सौंपा गया। मृतक के पास एक बैग था। जिसमें भारी-भरकम पत्थर, मोबाइल और दस्तावेज थे।