CG News: कांकेर जिले में सब इंजीनियर बुद्ध पाल वासनिक और एक ठेकेदार के बीच खुलेआम पैसों को लेकर तकरार हो रही है। जानकारी के अनुसार, 9.50 लाख रुपये के ठेके में सब इंजीनियर वासनिक ने ठेकेदार से ₹50,000 की कमीशन की मांग की थी। ठेकेदार पहले ही ₹10,000 दे चुका था। लेकिन जब बाकी रकम को लेकर बात बिगड़ी, तो नाराज इंजीनियर ने उसी वक्त ₹10,000 वापस करते हुए कहा –