कन्नौज. टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में कन्नौज जिले के ठठिया थाना प्रभारी को एक बड़ी सफलता मिली है। सबसे शातिर बदमाश कुँवर पाल बंजारा पिछले 2 वर्षों से पुलिस के लिए नासूर बना हुआ था। कुंबर पाल पर 27 आपराधिक लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं।
रविवार देर शाम मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर ठठिया पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश के गिरफ्तारी के बाद उसके पास से भारी मात्रा में नशीला पाउडर, तमंचा ओर कारतूस पुलिस ने बरामद किए है।
क्षेत्राधिकारी तिर्वा दीपक दुबे ने बताया यह टॉप टेन का अपराधी है, जिले की पहली लिस्ट मे शामिल अपराधी है। इसके उपर 27 अपराधिक हत्या लूट के मामले दर्ज हैं। काफी समय से फरार चल रहा है। अपराधी को ठठिया पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। शातिर अपराधी के पास से भारी मात्रा में नशीला पाउडर, तमंचा, कारतूस, पुलिस ने बरामद किया। बदमाश को जेल भेज दिया गया है।