कानपुर लखनऊ हाईवे पर के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला सड़क पर अभियान चलाया। जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईवे के अतिक्रमण को साफ किया गया। फुटपाथ और सड़क पर लगाए गए आक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न लगाएं। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। हटाए गए अतिक्रमण के विषय में पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया-