कानपुर। साइबर क्राइम ब्रान्च की टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बैंक के ग्राहकों को अपने जाल में फंसा कर उनकी रकम को पार कर देते थे। गैंग की मुखिया महिला है, जो पहले लूट, चोरी सहित अन्य अपराध की वारदातों को अंजाम देती थी। लेकिन पिछले कई सालों से वह अपने चार अन्य सदस्यों के साथ साइबर अपराध की दुनिया में कदम रखा और बैंक में जमा ग्राहकों को लाखों रूपया डकार गई।
साइबर सेल ने किया गिरफ्तार
पिछले काफी समय से कानपुर नगर व आसपास के जनपदों में साइबर गिरोह के सदस्य लोगों को अपना निशाना बना रहा थे। इसकी जानकारी कानपुर पुलिस को हुई। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने इन्हें दबोचने के लिए साइबर सेल टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व एसपी क्राइम राजेश यादव के हाथों में दी गई। सर्विलांस के जरिए टीम को सटीक सूचना मिली कि कुछ लोग जेके मंदिर के पास खड़े हैंै। साइबर टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और महिला समेत पांच 5 अभियुक्तों को दबोच लिया।
अगला टारगेट लखनऊ
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साइबर टीम को बताया कि गैंग की सरगना गुड़िया है। जबकि चार अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हम बैंकों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने टीम को बताया कि हम केनरा बैंक के सम्बंधित खाताधारकांे पर नजर रखते थे। एसपी क्राइम राजेश यादव के मुताबिक शातिर कानपुर व उन्नाव के बाद इनका अगला टारगेट लखनऊ थी। शनिवार को वारदात के बाद पांचों को उन्नाव जाना था और वहां ग्राहकों के पैसों को पार कर राजधानी में ढेरा डालना था। ये अपनी योजना में सफल हो पाते, इससे पहले ही पकड़ लिए गए।
ऐसे वारदात को देते थे अंजाम
एसपी क्राइम राजेश यादव ने बताया कि आरोपी, बैंक के कर्मचारी बनकर बैंक के ही टोलफ्री नम्बर के जरिए ग्राहकों को फोन करते थे। फोन पर उनका खाता नम्बर बताकर उनसे गोपनीय चीजे पूछते थे। जिसमें खाताधारक का नाम व पता, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, डेबिट कार्ड के शुरू व अंत के 4-4 अंक प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद वे ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके उनके खाते से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे।
4 ग्राहकों को लगा चुके चपत
एसपी के मुताबिक आरोपियों ने कानपुर में चार खाताधारकों को चपत लगा चुके हैं। फिलहाल इन 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से बाइक, तीन स्मार्ट मोबाइल फोन, ई रिक्शा करीब 9 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही इनके तार किन-किन लोगों के साथ जुड़े हैं। इसकी जांच की जा रही है।