1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

CAA पर बोले कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, छिनेगी नहीं बल्कि मिलेगी नागरिकता

सतीश महाना ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अमन-चैन, सीएए पर नहीं कोई विवाद, भाजपा चला रही जागरूकता अभियान।

Google source verification

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबनेट मंत्री सतीश महाना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देश वासियो को बधाई देते कहा कि आज के दिन कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत चमक रहा है। देश विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त करने की दिशा में मजबूती के साथ आगे बड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वादे किए वह एक-एक कर पूरे किए जा रहे हैं। जबकि हमारे विरोधी दल देशहित के कार्यो पर सियासत कर जनता के अंदर भय-भ्रम पैदा कर रहे हैं तो सरासर गलत है। नागरिकता संशोधन एक्ट ( सीएए) कानून सिर्फ तीन देशों से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए है। इससे नागरिकता छिनने के बजाए मिलेगी।

विरोधी दलों फैलाया भ्रम
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष और कम्युनिस्ट पार्टियों ने भ्रम पैदा किया। यह कानून नागरिकता देने वाला है न कि छीनने वाला है। सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा कुत्सित प्रयास किया गया है। यह देश को मजबूत करने वाला कानून है। इससे देश को लाभ होगा। उन्होंने किसी दल के नेता का बिना नाम लिए हुए कहा कि कुछ पार्टियों के पास सिर्फ भ्रम फैलाने का ही काम बचा है। पर भारतीय जनता पार्टी अब घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में बता रही है और इसी का नतीजा है कि कुछ जगह ही प्रयोजित प्रदर्शन हो रहे हैं।

भारत बनेंगा विश्व गुरू
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बड़ रहा है। भारत आने वाले दिनों में विश्व गुरू बनेंगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार सीएए को लेकर जनता को बताया पर कुछ लोग जनता के अंदर डर बैठाकर उन्हें सड़क पर उतार रहे हैं। इससे किसी का भला नहीं होने वाला। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पूरी सरकार ने सीएए की हकीकत से जनता को रूबरू कराया है। मंत्री ने कहा कि यूपी भी मजबूती से विकास की तरफ बड़ा है और अगले साल तक हम इसे देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे।

किया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री ने इससे पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर पुलिसकर्मियों के अलावा शहर के समाजसेवियों को सम्मानित किया। पुलिस के जवानो ने गार्ड आफ आनर दिया। झंडा रोहण के बाद पुलिस परेड हुई। जिसमंे एडीजी जय नारायण सिंह, कमिश्नर सुधीर बोबडे व डीआईजी अनंत देव ने सलामी दी। परेड में पुलिस की टोली, एनसीसी, फायर बिग्रेड के जवानों ने हिस्सा लिया। अलाधिकारियों ने शहर के लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने के साथ स्वच्छ और स्वस्थ्य शहर का संकल्प दिलाया।