30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

पति की शराब पीने की आदत से तंग महिला ने बच्चों संग उठा लिया ये खौफनाक कदम

माँ और एक बच्चे की मौत हो गई और वहीं दूसरी बच्ची जिंदगी और मौत से लड़ रही है।

Google source verification

कानपुर देहात. कहा जाता है कि शराब लोगों का घर उजाड़ देती है, इसका जीता जागता उदाहरण कानपुर देहात में देखने को मिला जहां पति के शराब की आदत से तंग आकर एक माँ ने अपने दो बच्चों समेत खुद ज़हर खा लिया। माँ और बच्चों की हालत बिगड़ती देख ससुराल वाले उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए। जहाँ माँ और एक बच्चे की मौत हो गई और वहीं दूसरी बच्ची जिंदगी और मौत से लड़ रही है।

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव का है, जहा गांव में रहने वाला राजेश फेरी का काम कर अपने घर का पालन पोषण करता था, लेकिन शराब का लती होने के चलते वह खुद से लाचार हो चला था। इसी शराब के लिए उसकी पत्नी रवीशा के साथ कई बार लड़ाई झगड़ा भी हुआ। हालांकि अपने परिवार के साथ वह गांव से दूर रहता था। राजेश अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव होली मनाने आया था। होली के हुडदंग में उसने फिर से शराब पी ली। जिसको लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा होने लगा। रोज रोज के झगड़े से तंग आकर रवीशा ने जीवनलीला समाप्त करने के उद्देश्य से अपने दोनों बच्चे समेत खुद जहर खा लिया। सूचना पर परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक रवीशा और उसके 3 साल के बेटे की मौत हो चुकी थी और उसकी आठ माह की दुधमुंही बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद से लोगों में सनसनी फैली हुई है।

मायके पक्ष की माने तो रवीशा और राजेश  की शादी 2012 में हुई थी। कई बार राजेश ने रवीशा को मोटर साइकिल की मांग की और घर वालो से दिलवाने की बात की। लेकिन रविशा के परिवार  वालो की स्थिति इस लायक नहीं थी कि राजेश की हसरतें पूरी की जा सके। इसी वजह से उनमे आये दिन झगड़े भी हुआ करते थे और शराब का आदी होने के चलते राजेश आये दिन रविशा के साथ मारपीट किया करता था। मायके वालों की माने तो इन लोगो ने मुझे कोई सूचना नही दी और मौत होने के बाद उसके शव को जलाने की भी तैयारी की जा रही थी। फिलहाल सभी लोग मौके से फरार है। जब घटनाआ की सूचना पुलिस को मिली तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।